kayamat kya hai
क़यामत यानि, जिस दिन दुनिया का अंत होगा।
इस्लाम धर्म के कुछ लोग यह मानते है कि “क़यामत के दिन उनका अल्लाह उनका साथ देगा, दूसरे धर्म वाले काफिर है और उनका भगवान उनको अकेले तड़पते छोड़ देंगे, इसलिए अल्लाह की राह पे चले।
मैं उन सभी लोगो से पूछना चाहता हूँ कि “आपको कैसे पता दुनिया का अंत होगा” ?
आप से पहले हज़ारो सालो से लोगो को ऐसी गुमराह की गयी होगी, लोग पूरी ज़िन्दगी अपने आप को क़यामत के दिन के लिए तैयार किया होगा, कुछ लोग इसके लिए जिहाद भी किया होगा, निर्दोष लोगो को भी मारा होगा, अंत में उनका निधन हो गया होगा, पर क़यामत न आया । फिर उनके बच्चो ने भी यही सोच के साथ जिया होगा, खुद को क़यामत के लिए तैयार किया होगा और अंत में उनकी भी मृत्यु हो गयी होगी पर क़यामत न आया।