सदिओं पुराना एक सवाल –
how to get enlightment
प्राचीन काल में ऋषि मुनि पूजा पाठ किया करते थे, उसकी अपनी मायिने होती है, चूँकि सनातन धर्म में अनेको ऐसे चीजें सिखाई गयी है जो कि बहुत ही वैज्ञानिक तौर से प्रमाणित किये जा सकते हैं।
कहने का तात्पर्य यह है कि, पूजा पाठ करने से घर की और व्यक्ति की औरा (एनर्जी) में शुद्धता आती हैं। निसंदेह ज्ञान की भी प्राप्ति होती है।
वक्त के साथ-साथ लोगो में उस अदृश्य शक्ति को जानने की भी जिज्ञासा बढ़ती गयी, लोग घर-बार त्याग कर पहाड़ो में जाने लगे, वहाँ तपस्या करते और शक्ति [ज्ञान रूपी] पाने की कोशिस करते।
वक्त आगे बढ़ता रहा, युग बदलता गया, सतयुग से कलयुग तक के सफर में एक धर्म से अनेको धर्मो का उदय हुआ। सबकी अपनी खूबसूरती थी। पर दुःख की बात यह है कि, इस युग में सबकुछ व्यापर बनकर रह गया। जब बाजार लगने लगा तो सबकी कीमत तय होने लगी।