स्वर्ग लोक कहां हैं
बचपन में भूगोल (geography ) में भी तो पढ़ें थे कि हमारे सौर मंडल (solar system) में सभी ग्रह अपने अक्ष में सूर्य के परिक्रमा (revolve ) करता है। साथ ही हमने यह भी पढ़ा कि पृथ्वी अपने अक्ष (axis )में भी 24 घंटों में एक चक्कर लगाता है। जिसकी वजह से जिस दिशा की आकाश आपको दिन में दीखता है, रात को उसके विपरीत दिशा की आकाश दिखाई देती हैं। और फिर अगले दिन सुबह यह दिशा फिर बदल जाती है, और यह क्रमशः बदलता रहता है।